चित्तौड़गढ़

Chittorgarh news: वीरों के जीवन और बलिदान से जुड़ेंगे नौनिहाल

Veer Gatha Project : वीर गाथा परियोजना के इस संस्करण में प्रविष्टियां जमा करने के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा।

less than 1 minute read
file photo

चित्तौड़गढ़।भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने मिशन वीर गाथा एडिशन-4 की शुरुआत कर दी है। मिशन का उद्देश्य देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिए विद्यार्थियों में बहादुरी और देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को 3 साल पहले वर्ष 2021 में शुरू किया था।

इसकी सफलता के बाद ही वीर गाथा के चौथे संस्करण की शुरुआत की गई है। अब वीर गाथा परियोजना के इस संस्करण में प्रविष्टियां जमा करने के लिए 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। जबकि इस प्रोजेक्ट का आयोजन 11 नवंबर तक किया जाएगा। प्रोजेक्ट वीरगाथा संस्करण-4 लॉन्च करने के बाद प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

इसमें कला-एकीकृत गतिविधियां जैसे कविता, निबंध, कहानी, पैराग्राफ, पेंटिंग, ड्राइंग, वीडियो छात्रों के लिए परियोजना गतिविधियों के रूप में माना जा सकता है। इसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन स्तर पर किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं के लिए चार श्रेणियां

-कक्षा तीसरी से पांचवीं तक 150 शब्द की कविता या कहानी

-कक्षा छठी से आठवीं तक 300 शब्द की कविता या कहानी

-कक्षा नवीं व दसवीं तक 750 शब्द की कविता या निबंध

-कक्षा 11वीं व 12वीं तक 1000 शब्द की कविता या निबंध

Published on:
15 Sept 2024 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर