चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा चौराहा स्थित विकास होटल पर फायरिंग, बजरी को लेकर दोनों गुट में चल रहा था पुराना विवाद, सांवलियाजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे लोग
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में देर रात बजरी के पुराने विवाद को लेकर हुई गैंगवार में 50 राउंड से अधिक फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। हमलावरों ने दो कारों को भी आग लगा दी। सांवलियाजी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एक पक्ष के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा सदर थानान्तर्गत मोडजी का मिन्नाणा निवासी अजयराज सिंह झाला रविवार देर रात अपने साथियों के साथ सेमलपुरा हाइवे पर एक होटल मेें खाना खाने गए थे। रात करीब 11 बजे गंगरार के डेट गांव निवासी ईश्वर सिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब पचास से ज्यादा फायर किए गए।
फायरिंग में एक गोली अजयराज सिंह के दाहिनी भुजा पर लगी और हार्ट के पास फेंफड़ों में जाकर फंस गई। लहूलुहान हालत में अन्य साथी उन्हें लेकर बिरला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्हें सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इधर आरोपियों ने होटल के बाहर खड़ी दो कार को आग लगा दी और फरार हो गए।
यह पूरा घटनाक्रम अवैध बजरी को लेकर गैंगवार के चलते होना सामने आया है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस की ओर से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद लोग माने और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।