पाछुंदा स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बूंदी के हिंडोली निवासी मोहित गौड़ ने बुधवार रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बेगूं (चित्तौड़गढ़)। पाछुंदा स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बूंदी के हिंडोली निवासी मोहित गौड़ ने बुधवार रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गुरुवार को मोहित स्कूल नहीं पहुंचा तो सहकर्मियों ने मोहित के मोबाइल पर कई बार फोन किया। जब कोई उत्तर नहीं आया, तो यह आभास हुआ कि अब कुछ गंभीर हो सकता है।
मोहित चौथमाता कॉलोनी में नरेंद्र पुरोहित के मकान में किराए पर रहता था। साथी उसके कमरे पर पंहुचे। वहां जाकर देखा तो मोहित को फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उप अधीक्षक अंजली सिंह जाप्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया।
पुलिस उप अधीक्षक सिंह ने बताया कि पुलिस को कमरे में कोई संदिग्ध हालात नहीं मिले। जिस कमरे में शिक्षक ने आत्महत्या की उस कमरे को पुलिस ने सील किया। एफएसएल की टीम को बुलाया गया। टीम ने मृतक के आत्महत्या के कारणों के लिए गहनता से जांच की। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।