चित्तौड़गढ़

राजस्थान की चर्चित लूटेरी दुल्हन का दलाल गिरफ्तार, फर्जी शादी करवाकर पति-पत्नी संग ऐसे रचता था ठगी का खेल

Rajasthan Crime News: अनुराधा फर्जी शादी का नाटक करती थी और फिर कुछ दिन पति के घर रहकर विश्वास जीतती और इसके बाद मौका देखकर घर से नकदी गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती।

less than 1 minute read
गिरफ्तार आरोपी (फोटो: पत्रिका)

Looteri Dulhan Gang: राजस्थान में फर्जी शादियों के जरिए लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश होते ही नए खुलासे हो रहे हैं। डूंगला पुलिस थाने में दर्ज चर्चित लुटेरी दुल्हन मामले में अब पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है जिसमें पहले एक महिला अनुराधा पासवान ने खुद को अविवाहित बताकर शादी की और कुछ ही दिन बाद पैसे और गहने लेकर फरार हो गई थी।

पति-पत्नी भी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और डिप्टी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी अमृतलाल मीणा और टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने पहले ही इस ठगी कांड में लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान और उसके कथित पति विशाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया था।

मोटा कमीशन वसूलता था दलाल

जांच में सामने आया कि अनुराधा फर्जी शादी का नाटक करती थी और फिर कुछ दिन पति के घर रहकर विश्वास जीतती और इसके बाद मौका देखकर घर से नकदी गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती। जिसमें उसका पति पूरा साथ देता। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि यह गिरोह पहले भी इसी तरह की ठगियों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को निशाना बनाया है और इनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rakhi Gift: “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन”, 5 अगस्त को 1 लाख 21 हजार बहनों को सीएम देंगे मिठाई के साथ 501 रुपए का “नेग”

Published on:
05 Aug 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर