चित्तौड़गढ़

Rajasthan Big News : राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 476 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

पिछले दो महीनों में करीब-करीब सभी डिपो से पुरानी अनुबंधित बसों की रवानगी हो चुकी हैं। इसके बाद अब रोडवेज बेड़े में नई अनुबंधित बसों का आगमन शुरू हो गया है।

2 min read

Rajasthan Samachar : चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ सहित प्रदेश के 39 रोडवेज डिपो को कुल 400 ब्लू लाइन 3 गुणा 2 व 76 एसी बसें 2 गुणा 2 बीएस-6 बसें मिलेंगी। एसी बसें प्रदेश के 14 डिपो को ही मिलेंगी। इसमें डीलक्स डिपो को सबसे अधिक 30 एसी बसें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 3 डिपो को 2-2 व शेष 10 आगार को 4-4 नई एसी बसें मिलेंगी। राजस्थान रोडवेज के प्रदेश के 39 डिपो को चमचमाती और सुविधाजनक नई बसों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

पिछले दो महीनों में करीब-करीब सभी डिपो से पुरानी अनुबंधित बसों की रवानगी हो चुकी हैं। इसके बाद अब रोडवेज बेड़े में नई अनुबंधित बसों का आगमन शुरू हो गया है। राज्य के 39 डिपो को कुल 476 नई बसें मिलेंगी। रोडवेज में लगी अनुबंधित बसों की समय अवधि समाप्त होने के कारण सभी डिपो से मार्च में बसों की रवानगी शुरू हुई और अप्रेल में भी कई आगार से पुरानी बसें हटा दी गई। नई बसें मिलने से बंद हुए शेड्यूल फिर से शुरू किए जा सकेंगे।

डिपो को नई बसें मिलना शुरू
प्रदेश के ऐसे डिपो जहां से हटने वाली बसों की संख्या अधिक है, वहां पर नई बसें प्राथमिकता से भेजी जा रहीहैं।

चित्तौड़ को पहले 5 फिर 15 नई बसों की उम्मीद
चित्तौडग़ढ़ आगार प्रबंधक राकेश सारस्वत ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में पांच अनुबंधित बसें और इसके बाद राज्य सरकार की ओर से डिपो को 15 नई बसें मिलने की उम्मीद है।

दस नई बसों से ज्यादा वाले डिपो
सरकार की ओर से बाड़मेर, बीकानेर व जोधपुर डिपो को 25-25, भरतपुर, नागौर व फलौदी को 20-20, आबूरोड़, अनूपगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरू व श्रीगंगानगर को 15-15 बसें, ब्यावर, धौलपुर, झुंझुनूं, फालना, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, वैशालीनगर, उदयपुर व सिरोही डिपो को10-10 बसें मिलने की उम्मीद है। रोडवेज बेड़े में अब नई बसें आ जाने के बाद यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी।

Published on:
11 May 2024 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर