CM Bhajan Lal Sharma: राणा सांगा विवाद पर उन्होनें कहा कि वे इतने पराक्रमी योद्धा रहे कि दुश्मनों को उनके घर में जाकर खदेड़ा था। उन पर टिप्पणी करने वाले लोग किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन होना जरूरी है।
Rajasthan News: महान योद्धा राणा सांगा को या किसी भी योद्धा को अपशब्द कहने वाले लोगों को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा से सीखने की जरूरत है। सीएम शर्मा कल वीरों की भूमि चित्तौडगढ़ पहुंचे थे। हैलीकॉप्टर जब हैलीपैड पर उतरा तो नीचे उतरने के बाद सबसे पहले सीएम ने वहां की रज को अपने माथे पर लगाया और धरती को प्रणाम किया। बाद में उनका स्वागत किया गया।
दरअसल राजस्थान दिवस आयोजन की शुरुआत के कार्यक्रमों के तहत उनका चित्तौडगढ़ दौरा था। वहां कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उन्होनें कहा कि इस शहर के कण-करण में वीरता की गाथाएं गूंजती हैं। राणा सांगा विवाद पर उन्होनें कहा कि वे इतने पराक्रमी योद्धा रहे कि दुश्मनों को उनके घर में जाकर खदेड़ा था। उन पर टिप्पणी करने वाले लोग किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि सीएम समेत डिप्टी सीएम और अन्य कई प्रतिष्ठित लोग सपा सांसद के बयान के बाद से गुस्से में हैं।
दरअसल पिछले दिनों यूपी से सपा के सांसद ने राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी और उनको गद्दार बताया था। उसके बाद से उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है। राजस्थान के मेवाड़ से ताल्लुक रखने वाले महान योद्धा के लिए अपशब्द कहने वाले सपा सांसद के खिलाफ राजस्थान के कई शहरों में परिवाद दर्ज हुए हैं। राजपूत समाज समेत अन्य समाज के लोग सड़कों पर हैं। जोधपुर, अजमेर समेत कई शहरों में सांसद के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।