चित्तौड़गढ़

राजस्थान में रोडवेज ​कर्मियों पर बड़ा अपडेट, रजिस्टर में बंद होगी अटेंडेंस, जून से लागू होगा नया सिस्टम

Rajasthan Roadways Workers Update : राजस्थान में रोडवेज ​कर्मियों को लेकर बड़ा अपडेट। रोडवेज ​कर्मियों की रजिस्टर में अटेंडेंस बंद होगी। जून से हाजिरी का नए सिस्टम लागू होगा।

less than 1 minute read
राजस्थान में रोडवेज ​कर्मियों के अटेंडेंस सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव

Rajasthan Roadways Workers Update : राजस्थान में रोडवेज ​कर्मियों को लेकर बड़ा अपडेट। प्रदेशभर के रोडवेज डिपो में अब जल्द ही कार्मिकों की उपथिति दर्ज करने के काम में आने वाले रजिस्टर रद्दी हो जाएंगे। क्योंकि अब रजिस्टर में हाजिरी भरने की प्रणाली सभी डिपो में बंद हो जाएगी। कार्मिकों की हाजिरी मोबाइल एप के जरिए भरी जाएगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्मिकों की हाजिरी रजिस्टर के स्थान पर मोबाइल एप से दर्ज की जाएगी। रोजवेज मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जून के पहले सप्ताह तक हाजिरी भरने की नई प्रणाली शुरू होने की उम्मीद है।

कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

नई व्यवस्था को लेकर डिपो स्तर से जल्द ही दो कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये कार्मिक स्थानीय डिपो में कार्यरत अन्य कार्मिकों को इस संबंध में प्रशिक्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें -

200 मीटर के दायरे तक ही लग सकेगी

मोबाइल एप से भी कार्मिक एक सीमित दायरे में रहकर ही उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। मोबाइल एप से कार्मिक, चालक, परिचालक, मंत्रालयिक कर्मचारी कार्यालय पर या डिपो से 200 मीटर की परिधि में ही मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। इस परिधि के बाहर जाने पर कार्मिक एप से उपस्थिति दर्ज नहीं कर सकेंगे।

अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम एप से होगी उपस्थिति

कर्मचारियों के काम और उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध हो। इसके लिए अब प्रदेशभर के रोडवेज कार्यालयों में अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम एप से कार्मिकों की हाजिरी लगाई जाएगी। इस एप को आईटी डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कमिनिकेशन ने विकसित किया है।

यह भी पढ़ें -

Published on:
13 May 2024 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर