Arvind Kejriwal Rajasthan Visit: नए साल के अवसर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे।
Arvind Kejriwal Rajasthan Visit: नए साल के अवसर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की और मन्नत का नारियल बांधते हुए परिवार और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
बता दें, बुधवार रात करीब 10 बजे अरविंद केजरीवाल सालासर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की और मंदिर के पुजारी ने बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। केजरीवाल ने बालाजी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
मंदिर से बाहर निकलते ही हजारों लोगों की भीड़ ने अरविंद केजरीवाल को घेर लिया। भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए अपने राजनीतिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने इस स्थिति को बेहद शालीनता और मुस्कुराहट के साथ संभाला। उन्होंने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया और शांति से अपने काफिले की ओर बढ़ गए।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ उनके काफिले के बेहद करीब पहुंच गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित किया, जिससे वे सुरक्षित मंदिर परिसर से बाहर निकल सके। बता दें, पूजा-अर्चना के बाद अरविंद केजरीवाल ने सालासर में रात्रि विश्राम किया।