चूरू

Churu Weather: आधे घंटे तक जमकर हुई बरसात से मौसम हुआ सुहावना

चूरू जिले के बीदासर कस्बे में मंगलवार को आज तीसरे दिन लगातार बरसात का दौर जारी रहा।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
Photo- Patrika

Churu Weather Update: राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर कस्बे में मंगलवार को आज तीसरे दिन लगातार बरसात का दौर जारी रहा। सुबह 8 बजे के बाद आसमान में गहरे बादल आने के बाद तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई। लगभग आधे घंटे तक लगातार जमकर हुई बरसात से कस्बे के मुख्य मार्ग बरसाती पानी से लबालब हो गए।

वहीं पहली बार जमकर हुई बरसात से गंदे पानी के नाले व नालियों की सफाई न होने से गंदगी मुख्य सड़क मार्गों पर आ गई। जिससे नगर पालिका प्रशासन की पोल खुलकर सामने आ गई। बरसात का दौर रुक-रुककर 11 बजे तक जारी रहा।

लगातार बरसात का दौर जारी रहने से नगरवासियों को गर्मी व उमस से राहत मिली। बरसात से मौसम भी सुहावना हो रहा है। बरसात के चलते पूरे दिन आसमान में बादलों का आवागमन से ठंडी हवाएं चलती रही।

इससे पहले जिले के सिधमुख क्षेत्र सहित सोमवार को दिनभर की गर्मी के दोपहर बाद हल्की आंधी आई, बाद में हल्की बरसात हुई, क्षेत्र के न्यांगल बड़ी में बरसात के साथ 10 मिनट तक ओले पड़े।

रविवार को आए अंधड़ के चलते विधुत सप्लाई में फाल्ट आ जाने के कारण विधुत सप्लाई पुरी तरह ठप रही।जो रविवार शाम 3 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8:30 बजे तक लगातार 18 घण्टे बाद बहाल हुई। विधुत विभाग के अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाए।

सिधमुख कार्यालय, जीएसएस तक के फोन नही लग रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि विधुत विभाग का यह रोज़ काम हो गया है। ग्रामीणों ने कहा अगर विधुत विभाग समय रहते विधुत सप्लाई पर ध्यान नहीं देती है तो ग्रामीणों को मजबूरी में बड़ा आन्दोलन करना पड़ेगा।

Published on:
03 Jun 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर