वहीं, श्रीगंगानगर-बांद्रा एक्सप्रेस (14701) 20 से 23 जनवरी तक तथा बांद्रा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (14702) 20 से 22 जनवरी तक चूरू की बजाय झुंझुनूं होते हुए संचालित होगी। इसके अलावा चूरू-सीकर पैसेंजर (74860) और सीकर-चूरू पैसेंजर (74859) 20 से 24 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी।
चूरू. चूरू के सादुलपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक डबलिंग कार्य के चलते पांच दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार 19 से 24 जनवरी तक सीकर, चूरू और आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इनमें सीकर-चूरू पैसेंजर (74857) 24 जनवरी तक सीकर से प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे रवाना होगी।
वहीं, श्रीगंगानगर-बांद्रा एक्सप्रेस (14701) 20 से 23 जनवरी तक तथा बांद्रा–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (14702) 20 से 22 जनवरी तक चूरू की बजाय झुंझुनूं होते हुए संचालित होगी। इसके अलावा चूरू-सीकर पैसेंजर (74860) और सीकर-चूरू पैसेंजर (74859) 20 से 24 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी।
इसी प्रकार जयपुर-चूरू पैसेंजर (74861) 19 से 23 जनवरी तक सीकर तक ही संचालित होगी, जबकि चूरू-जयपुर पैसेंजर (74862) 20 से 24 जनवरी तक सीकर से ही रवाना होगी। इन दोनों ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से चूरू स्टेशन तक नहीं होगा।