चूरू

Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में धंस गई जमीन, रातभर अंदर से आती रही तेज आवाज, दहशत में ग्रामीण

Rajasthan News: सूचना मिलने पर पड़ोसी किसान दिनभर आते रहे। दोपहर को विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता संदीप पूनिया मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

churu news: चूरू के कातर उप तहसील क्षेत्र के गांव गिरवसर में बीती रात अचानक जमीन धंसने के बाद किसान भयभीत हैं। किसानों ने भय के साये में रात निकाली। ग्रामीण दानाराम मेघवाल ने बताया कि गांव से पश्चिमी दिशा की रोही में पिता हेमाराम मेघवाल का खेत है, जिसमें ट्यूबवेल बनी हुई थी जो पिछले तीन सालों से बंद पड़ी है। रात को अचानक उसके पास से जमीन धंसने लगी। अंदर से तेज आवाज आने लगी, जिससे हम लोग डर गए।

चूरू के किसान दानाराम ने आगे बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण ट्यूबवेल के पास नहीं गए और न ही अधिकारी आए। सुबह देखा तो गहरा गड्ढा बना हुआ था। सूचना मिलने पर पड़ोसी किसान दिनभर आते रहे। दोपहर को विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता संदीप पूनिया मौके पर पहुंचे। पुनिया ने बताया कि मौके पर जाकर देखा कि गड्ढे से 15 फीट दूर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, लेकिन गड्ढे से कोई नुकसान नहीं हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो पुरानी ट्यूबवेल के पास एक गहरा गड्ढा बन गया है। पत्थर डालने पर जोर से आवाज आती है। इसके तारबंदी करवा दी है। पास में विद्युत ट्रांसफार्मर होने के कारण विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को सूचना दे दी है।

  • सुरेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार, उप तहसील कातर
Also Read
View All

अगली खबर