चूरू

Churu Accident: खाटूश्याम जी से लौटते समय खड़े डंपर में घुसी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; मची चीख पुकार

Churu Road Accident: चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के मगरासर फांटा, काणुता के पास एक कार सड़क के साइड में खड़े डम्पर में घुस गई।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। फोटो: पत्रिका

Churu Road Accident: चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के मगरासर फांटा, काणुता के पास एक कार सड़क के साइड में खड़े डम्पर में घुस गई। दुर्घटना में एक महिला सहित तीन जनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित सात जने गंभीर घायल हो गए।

सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस के अनुसार बालोतरा के पचपदरा निवासी एक परिवार कार में सवार होकर खाटूश्याम जी से सालासर बालाजी के दर्शन कर नागौर के अमरपुरा आ रहा था। मगरासर फांटा के पास कार सड़क के साइड में खड़े डम्पर में घुस गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सड़क हादसे में बहू की मौत, पिता ने अपने बेटे पर ही दर्ज करवाया केस; सच जानकर चौंक जाएंगे

इनकी गई जान

हादसे में कार सवार पचपदरा निवासी महावीर (25) पुत्र अजाराम माली, सुरेश (35) पुत्र बाबूलाल माली, उषा (32) पत्नी सुरेश माली की मौके पर ही मौत हो गई। शव कानुता चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं। घायलों को कानुता चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद देर रात हायर सेंटर रेफर किया गया।

हादसे में ये हुए घायल

जेएलएन अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार घायलों में हिमांशी (11) पुत्री सुरेश, धापू (23), अनुष्का (13) पुत्री सुरेश, रिंकू पुत्री किशनाराम, लक्षित (2) पुत्र महावीर, दिवांशु (9) पुत्र सुरेश एवं रवीना (18) शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

पु​लिस के मुताबिक बालोतरा के पचपदरा निवासी एक परिवार कार में सवार होकर खाटूश्याम जी से सालासर बालाजी के दर्शन कर नागौर के अमरपुरा आ रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े डंपर में कार पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से उछलकर दूर गिरे बाइक सवार पति-पत्नी, मौके पर ही मौत

Also Read
View All

अगली खबर