चूरू

Churu Accident : चूरू में भीषण हादसा, बाइक को टक्कर मारकर कार से टकराई SUV, सरकारी बाबू सहित 2 की मौत

Churu Road Accident: हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सभी घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया।

2 min read
Mar 05, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर उंटवालियां चैराहा के पास तेज रफ्तार एसयूवी बाइक को टक्कर मारते हुए पलटी खाते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार रामनगर सीकर निवासी 78 वर्षीय समंदर सिंह, 75 वर्षीय रेशम कंवर व 14 वर्षीय अमृत घायल हो गए। रेशम की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एसयूवी और कार में सवार 10 जने घायल हो गए।

एसयूवी में सवार सात युवक-युवती चंडीगढ़ से थे, जो सालासर बालाजी के दर्शन कर वापिस घर लौट रहे थे। वहीं कार में सवार तीन जनें सीकर से कहीं धार्मिक स्थल जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। हादसे में सभी घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया।

मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि बिसाऊ निवासी 35 वर्षीय बरकत घंटेल गांव की सरकारी स्कूल में यूडीसी था, जो सुबह अपने गांव से ड्यूटी जा रहा था। तभी ऊंटवालियां चैराहा के पास सामने से आई एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बरकत अली की मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

शवों को मोर्चरी में रखवाया

वहीं एसयूवी में सवार चंडीगढ़ निवासी 21 वर्षीय इनी, 20 वर्षीय नेहाष, 25 वर्षीय आयूष, 20 वर्षीय रिदम, 19 वर्षीय युवक खुशी, 22 वर्षीय अभिषेक और 20 वर्षीय अरुण घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद एसयूवी पलटते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। सूचना पर सदर पुलिस अस्पताल भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सालासर से चंडीगढ़ लौट रहे थे एसयूवी सवार

अस्पताल में चंडीगढ़ निवासी युवक ने बताया कि वह चंडीगढ़ से निकले थे। सोमवार को खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए थे। मंगलवार सुबह सालासर बालाजी के दर्शन कर चंडीगढ़ लौट रहे थे। एनएच 52 पर ऊंटवालियां चौराहे के पास हादसा हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर