चूरू

पांच महीने बाद कब्र से बाहर निकाला महिला का शव, जानें वजह

कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के करीब पांच माह बाद उसका शव शुक्रवार दोपहर कब्र से बाहर निकाला गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

less than 1 minute read
Dec 27, 2024

चूरू। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के करीब पांच माह बाद उसका शव शुक्रवार दोपहर कब्र से बाहर निकाला गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

इसको लेकर 25 दिसम्बर को मृतका के पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर मौत पर शक जाहिर किया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जिला कलक्टर से अनुमति लेकर दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया। वहीं मौके पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस दफना दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि वार्ड 15 में 20 जुलाई को 34 वर्षीय फिरदोश की मौत हो गई थी। 25 दिसम्बर को मृतका के पिता युसूफ खां मोयल ने रिपोर्ट दी कि उसको बेटी फिरदोश की मौत पर संदेह है।

Published on:
27 Dec 2024 06:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर