क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के बाद खत्म हो सकता है इन 9 दिग्गजों का करियर, 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी भी लिस्ट में

Cricketers may Retire after Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। भारत ने जब पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब से अब तक दर्जनभर से ज्यादा खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी के इस मेगा इवेंट के बाद 9 खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

3 min read
Feb 16, 2025

Cricketers may Retire after Champions Trophy 2025: मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब 72 घंटे से भी कम समय शेष है। पाकिस्तान की मेजबानी में यूएई और पाकिस्तान में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में 8 टीम हिस्सा ले रही हैं। मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि बड़े टूर्नामेंट के बाद कुछ स्‍टार खिलाड़ी हमेशा के लिए क्रिकेट से दूर हो जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जबकि इस भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। आइये टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जिनके लिए ये इवेंट आईसीसी का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

रोहित शर्मा ट्रॉफी जीतते ही ले सकते हैं संन्यास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचकों का निशाना बन रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक लगाकर ने वापसी के संकेत जरूर दिए हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वह भारत को इस बार टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल होते हैं तो संन्यास का फैसला ले सकते हैं, क्योंकि 37 वर्षीय रोहित का 2027 के वनडे विश्व कप में खेलना मुश्किल है।

विराट कोहली का हो सकता है आखिरी आईसीसी इवेंट

रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय विराट कोहली के क्रिकेट करियर का भी ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। रोहित शर्मा के साथ ही कोहली भी खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतती है तो वह भी रोहित की तरह संन्यास लेकर चौंका सकते हैं।

रवींद्र जडेजा भी कतार में

रोहित शर्मा और विराट की तरह ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, वनडे में स्पिन के विकल्प बढ़ने से जडेजा पर भी दबाव बढ़ गया है। अक्षर पटेल बतौर स्पिन ऑलराउंडर उन्हें कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। जडेजा 36 के हो चुके हैं, ऐसे में वह अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलें इसकी संभावना कम हैं।

केन विलियमसन ने ठुकराया कॉन्ट्रैक्ट

न्यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी केन विलियमसन लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। केन ने हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर न्‍यूजीलैंड की टीम इस बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई तो वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फॉर्म के लिए जूझ रहे 36 वर्षीय मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज 36 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल अपने दम पर मैच पलट सकते हैं, लेकिन अब वह भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से 10 वनडे फ्लॉप रहे हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर इस वर्ल्‍ड कप में सफल नहीं हुई तो ये कंगारू खिलाड़ी भी संन्यास ले सकता है।

ये चार दिग्गज भी संन्यास की लाइन में

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में वह फ्लॉप रहे। अगर रूट चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ कुछ बड़ा नहीं कर सके तो उनका वनडे करियर भी समाप्त हो सकता है। वहीं, 40 वर्षीय मोहम्मद नबी का ये आखिरी आईसीसी इवेंट होगा। वह खुद चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। बांग्लादेश के 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद के लिए भी ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर