क्रिकेट

टी-10 लीग में बंगाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे आरोन फिंच

बंगाल टाइजर्स टीम फ्रेंचाइजी के मालिक सुनील रानीवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान आरोन फिंच टीम की कमान संभालेंगे।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
Bengal Tigers for T10 League 2025 (Photo- Bengal Tigers)

भारत में पहली बार होने जा रही लेजेंजी टी-10 क्रिकेट लीग की नई फ्रेंचाइजी बंगाल टाइगर्स की शुक्रवार को घोषणा की गई। ये टी-10 लीग जयपुर में सात से 13 अगस्त से तक आयोजित की जाएगी। इस लीग में कुल छह टीमें चुनौती पेश करने के लिए उतरेंगी और दुनिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इसमें खेलने के लिए उतरेंगे।

ये भी पढ़ें

ऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी…’, प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, कहा – यह गेम प्लान का हिस्सा था

आरोन फिंच होंगे कप्तान

बंगाल टाइजर्स टीम फ्रेंचाइजी के मालिक सुनील रानीवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान आरोन फिंच टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस लीग का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। हमें उम्मीद है कि बंगाल टाइगर्स लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस लीग से युवा खिलाडिय़ों को काफी फायदा होगा।

रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली से पहला मैच

बंगाल टाइगर्स टीम का लीग में पहला मुकाबला सात अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली से होगा।

बंगाल टाइगर्स टीम

आरोन फिंच (कप्तान), क्रिस्टोफर मोपुफू, डेनियल क्रिश्चिय, इसुरु उदाना, सुदीप त्यागी, गौरव धीमान, मोहम्मद हुसैन, उमंग सेठी, केविन रोड्रिग्स, मोहम्मद मुज्तबा, रीफरअली, मोहम्मद नाज, सोरभ सोनी, प्रमोद कुमार, अविनाश राणा, राज शेखर मलिक, मानस दत्ता, विपिन वर्मा और प्रियांशु प्रताप।

Published on:
02 Aug 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर