क्रिकेट

AFG vs AUS: लाहौर में अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का वर्चुअल क्वार्टरफाइनल, जानें मैच के बारे में सब कुछ

Afghanistan vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

2 min read
Feb 27, 2025

AFG vs AUS Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। कराची में इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच के नतीजे के इंतजार में ग्रुप बी के इस मुकाबले में हारने वाली टीम के बाहर होने की संभावना है। हालांकि, किसी भी टीम की जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर देगी, जहां उनका सामना भारत या न्यूजीलैंड से होगा। कई सालों से अफगानिस्तान को विश्व क्रिकेट में उभरती ताकत माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब उन्हें महज डार्क हॉर्स के तौर पर नहीं देखा जाता। बुधवार रात इंग्लैंड पर उनकी शानदार जीत ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दिया है।

टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला वैश्विक मंच पर अपनी साख दिखाने का एक और मौका होगा। पिछले साल टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा, जहां उन्होंने पांच बार के विश्व चैंपियन पर अपनी पहली जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में 148 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 127 रन पर ही ढेर कर दिया। उस जीत के साथ-साथ बांग्लादेश पर एक और महत्वपूर्ण जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और संकेत दिया कि अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है।

28 फरवरी 2025 यानी शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से मैच शुरू होगा जबकि टॉस दोपहर 2 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे और नवीद जादरान।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, सीन एबॉट और तनवीर संघा।

Also Read
View All

अगली खबर