क्रिकेट

AFG vs AUS Head To Head: क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी बार हरा चुकी है अफगानिस्तान? यहां जाने पूरा इतिहास

Champions Trophy 2025, AFG vs AUS: पिछले 2 आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों ने एक एक मुकाबला जीता है।

2 min read
Feb 27, 2025

Afghanistan vs Australia, Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बीच एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। ग्रुप B से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यही वजह है कि यह मैच वर्चुअल क्वार्टरफानल बन गया है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उनका मुकाबला न्यूजीलैंड या भारत से होगा। पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान क्रिकेट ने जिस तरह बड़ी टीमों को धूल चटाई है, उसे देखते हुए कोई भी टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

2023 में हारते हारते बची ऑस्ट्रेलिया

जब भी अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच की बात की जाएगी तो ग्लैन मैक्सवेल का नाम जरूर लिया जाएगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में इस ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। हालांकि अगली बार जब दोनों टीमें फिर आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 में आमने सामने हुईं तो अफगानिस्तान ने बदला लिया और उन्हें हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। पिछले दो आईसीसी इवेंट में दोनों टीम के आंकड़े बराबरी पर हैं। दोनों ने एक एक मैच जीता है लेकिन इतिहास पर नजर डालेंगे तो 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी नजर आएगा।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराना बाकी

याद रखें कि ऑस्ट्रेलिया को आज तक वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम हरा नहीं पाई है। पहली बार दोनों टीमें 2012 में आमने सामने हुई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ एक वनडे मैच के लिए यूएई का दौरा किया था और वह मैच कंगारुओं ने 66 रन से जीत लिया था। फिर आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप 2025, 2019 और 2023 में फिर ये टीमें आमने सामने हुईं और तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता। इनमें से दो बार तो उन्होंने खिताब भी जीता।

टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दे चुकी है मात

टी20 क्रिकेट में भी ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट में आमने सामने हुई हैं और आंकड़ा बराबरी का है। 2022 टी20 वर्ल्डकप में जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत हासिल की थी तो 2024 टी20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने इस बार गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों ने एक एक मैच जीते हैं। ऐसे में जब लाहौर में ऑस्ट्रलिया के सामने शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम उतरेगी तो मुकाबला बराबरी का होगा।

Also Read
View All

अगली खबर