
भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते ऑस्ट्रेलियन पेसर केन रिचर्डसन। (फोटो सोर्स: IANS)
Kane Richardson Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने अचानक 34 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे और 36 T20I मैच खेले। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। आईपीएल और बीबीएल जैसे टूर्नामेंट में अलग-अलग फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले रिचर्डसन ने फैंस के लिए पोस्ट में लिखा कि 2009 में डेब्यू करने से लेकर अब तक मुझे लगता है कि मैंने खुद को पूरी तरह से निचोड़ लिया है और यह मेरी जिंदगी के इतने मजेदार हिस्से को खत्म करने का सही समय है।
बता दें कि घरेलू स्तर पर नॉर्दर्न टेरिटरी और साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए रिचर्डसन ने 2008-09 सीजन में लिस्ट-ए में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। रिचर्डसन एक ग्लोबल खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत अलग-अलग टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
रिचर्डसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कहा कि 2009 में डेब्यू करने से लेकर अब तक मुझे लगता है कि मैंने खुद को पूरी तरह से निचोड़ लिया है और यह मेरी जिंदगी के इतने मज़ेदार हिस्से को खत्म करने का सही समय है। मुझे अपने देश के साथ-साथ दुनिया भर में और ऑस्ट्रेलिया में कई फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। मैंने इस मौके को कभी हल्के में नहीं लिया और मुझे उम्मीद है कि देखने वाले लोग जानते थे कि मैंने डार्विन में बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा था।
रिचर्डसन का बिग बैश लीग (BBL) करियर शानदार रहा और वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने हर सीजन में खेला है। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ छह सीजन खेले और फिर 2017-18 में मेलबर्न रेनेगेड्स में चले गए। जहां उनके लिए आठ सीज़न खेले और 2025-26 सीज़न से पहले सिडनी सिक्सर्स के साथ एक साल का करार किया। वह 142 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर अपना करियर खत्म करते हैं।
Published on:
27 Jan 2026 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
