मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने 34 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
Ajinkya Rahane, Maharashtra vs Mumbai, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। बुधवार को मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले गए ग्रुप ई के एक मुक़ाबले में रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंद पर अर्धशतक जड़ा।
मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने 34 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस बेहतरीन पारी की मदद से मुंबई ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। रहाणे ने अपनी इस पारी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कप्तानी के लिए दावेदारी मजबूत की है।
मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को उनके बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ में खरीदा है। उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स, भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है। वहीं दूसरी ओर केकेआर के पास कप्तानी के लिए वेंकटेश अय्यर जैसा युवा ऑलराउंडर भी है। लेकिन अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में उनपर बड़े प्राइज़ का मानसिक दवाब तो होगा ही और टीम उनपर कप्तानी का दवाब नहीं डालना चाहेगी। वहीं वेंकटेश अय्यर के पास कप्तानी का अनुभव भी नहीं है।
रहाणे की धांसू बैटिंग देखकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला खुश होंगे। कोच चंद्रकांत पंडित भी चाहेंगे कि अगर अजिंक्य रहाणे फॉर्म में होते हैं तो उनके पास एक अनुभवी कप्तान का ऑप्शन होगा। ताकि वेंकटेश अय्यर आज़ादी से खेल सकें।