Indian Cricketer Retirement in 2025: भारतीय सेलेक्टर अब पुराने चेहरों की जगह नई प्रतिभावों के साथ जाना चाहते हैं। इस वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास ले लिया है तो वहीं 4 ऐसे दिग्गज और हैं जो कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
Indian Cricketer Retirement in 2025: साल 2025 भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़े ही उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर टीम इंडिया को मुश्किलों में डाल दिया था। हालांकि इसके बावजूद नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करने में सफल रही। वहीं, अब अचानक चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि चार और ऐसे ही स्टार क्रिकेटर हैं, जो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। इनमें अजिंक्य रहाणे से लेकर इशांत शर्मा तक शामिल हैं। आइये जानते हैं इस अनुभवी क्रिकेटर के बारे में-
सबसे पहले बात करते हैं अजिंक्य रहाणे की, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए ये संकेत दिए कि रहाणे उनके भविष्य के प्लान का हिस्सा नहीं है। 37 वर्षीय रहाणे ने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 के औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक आए हैं। पुजारा के बाद अब माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में खेला था। अपने लंबे टेस्ट करियर में इशांत ने 105 मैचों में 311 विकेट लिए हैं, जिससे वह कपिल देव के बाद भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। अब वह पुजारा की तरह कमेंट्री भी कर रहे हैं और भारतीय टीम में उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि वह भी कभी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रहाणे और इशांत के अलावा इस लिस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है। उनादकट ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अगला मौका 12 साल के इंतजार के बाद मिला। उनकी वापसी 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ और वह चार मैच में सिर्फ तीन विकेट ले पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज को भी भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल है। वह भी संन्यास लेने वालों की कतार में हैं।
भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2013 में किया था और अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल 21 टेस्ट में 26.1 के औसत से 63 विकेट अपने नाम किए। अब जब भारतीय टीम में नए तेज गेंदबाजों की भरमार है तो उनकी टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल है। ऐसे में वह कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।