क्रिकेट

SRH ने आठ ओवर में 85 रन बनाने को कहा, अनिकेत वर्मा ने मात्र चार ओवर में ठोक दिया, दिलचस्प है IPL सलेक्शन की कहानी

सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग से खोज कर निकाला है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अनिकेत का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए थे। जिसमें ताबड़तोड़ 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी।

less than 1 minute read
Mar 31, 2025

Aniket Verma struggle story: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा के संघर्ष की कहानी बेहद दिलचस्प है। अनिकेत ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेल सब को चौंका दिया।

आईपीएल में लंबे -लंबे सिक्स लगाने वाला यह खिलाड़ी इससे पहले कभी किसी राज्य के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग से खोज कर निकाला है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अनिकेत का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए थे। जिसमें ताबड़तोड़ 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी।

अनिकेत ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल ट्राइल दिया था। उन्होंने बताया कि ट्राइल के दौरान उन्हें सिमुलेशन में बल्लेबाजी करने को कहा गया। पहले पावरप्ले उन्हें 6 ओवरों में 65 रन बनाने के लिए कहा गया। अनिकेत ने बताया, 'दो कि जोड़ी में बल्लेबाजी करनी थी और अगर इस दौरान आप आउट हो जाते हैं तो सिमुलेशन से बाहर बैठना पड़ता। पावरप्ले का स्कोर हमने पहले ही हासिल कर लिया। लेकिन हमें सभी 6 ओवर खेलने को कहा गया और मैंने अकेले 72 रन बनाए।'

अनिकेत ने आगे बताया कि इसके बाद उन्हें 8 ओवर में 85 से ज्यादा रन बनाने को कहा गया। जिसे हमने मात्र चार ओवर में हासिल कर लिया। जिसमें से 64 रन अकेले अनिकेत ने बनाए थे। यह अनिकेत के जीवन का सबसे टर्निंग पॉइंट था। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद भी नज़र अंदान नहीं कर पाया। मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें बेस प्राइज़ 30 लाख रुपये में खरीद लिया।

Published on:
31 Mar 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर