क्रिकेट

AUS vs IND: टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी टेंशन हुई खत्म, साफ हुए पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग XI की तस्वीर

AUS vs IND 1st Test Probable Playing XI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के साथ कुछ समय बिताने के बाद एडिलेड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। वहीं, शुभमन गिल भी चोट के चलते पहला टेस्‍ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा?

2 min read

AUS vs IND 1st Test Probable Playing XI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत पहला पर्थ टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के साथ कुछ समय बिताने के बाद एडिलेड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इस वजह से उनकी जगह उपकप्‍तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे लेकिन रोहित शर्मा की अनुपलब्‍धता और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ी टेंशन ये थी कि यशस्‍वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? हालांकि अब ये समस्‍या हल होती नजर आ रही है। केएल राहुल भी अभ्‍यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अब उनकी हेल्‍थ पर अपडेट आया है कि वह पूरी तरह फिट हैं। केएल राहुल ने नेट पर काफी बल्‍लेबाजी की और वह पर्थ टेस्‍ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।

पर्थ टेस्‍ट के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर

दरअसल, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले वाका मैदान पर भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड अभ्‍यास मेच के दौरान शुक्रवार को केएल राहुल प्रसिद्ध कृष्‍णा की गेंद पर चोटिल हो गए थे। कृष्‍णा की गेंद सीधे केएल राहुल की कोहनी पर लगी थी, जिसके बाद उनका मैदान पर ही प्राथमिक उपचार किया गया और फिर वह मैदान से बाहर चले गए। वहीं, अब उन्‍हें फिट बताया जा रहा है, जो पर्थ टेस्‍ट के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर है।

केएल राहुल ने खुद दिया अपनी चोट पर अपडेट

कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट यशस्‍वी जायसवाल के साथ केएल राहुल से पारी का आगाज कराएगा। केएल राहुल अब बिना किसी परेशानी के नेट पर खूब बल्लेबाजी कर रहे हैं। नेट सत्र के दौरान उन्‍होंने ड्रिल्स में भी हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केएल राहुल ने कहा कि खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी। वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और पहले मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

गंभीर पहले ही दे चुके ओपन कराने के संकेत

केएल राहुल ने ये भी कहा कि मुझे इस सीरीज की तैयारी के लिए बहुत समय मिला है और अब वह इसके लिए तैयार हैं। बता दें कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी ऑस्‍ट्रेलिया आने से पहले अपनी प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा के शुरुआती टेस्ट से बाहर रहने की स्थिति में केएल राहुल से शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिए थे। भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने भी कहा है कि वह अब ठीक हैं। उसे कोई फ्रैक्चर नहीं है और वह अब खेलने के लिए तैयार है।

पर्थ टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 की तस्वीर भी अब लगभग साफ

केएल राहुल के फिट होने के बाद अब पर्थ टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन की तस्‍वीर भी साफ हो गई है। यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर सरफराज खान पांचवें पर ऋषभ पंत तो छठे पर ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है। इसके बाद 7वें नंबर पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी उतर सकते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप तीन तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। स्‍पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा या फिर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकत है।

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल,  नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र  जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Also Read
View All

अगली खबर