क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test Day 2 Pitch Report: गाबा में दूसरे दिन कहर बनकर टूटेंगे भारतीय गेंदबाज? ऑस्ट्रेलिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

AUS vs IND 3rd Test Day 2 Pitch Report: पहले दिन बारिश की वजह से गाबा में भारतीय गेंदबाज सिर्फ 13.2 ओवर की गेंदबाजी कर सके और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।

2 min read
Pat Cummins and Steve Smith (Photo: IANS)

AUS vs IND 3rd Test Day 2 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरे हैं। इस सीरीज के नजीते से लगभग तय हो जाएगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी। साउथ अफ्रीका का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है और बचे हुए एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीज जंग जारी है। तीसरे टेस्ट का पहले दिन गाबा में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया और बारिश की वजह से पहले दिन का बचा हुआ खेल रद्द कर दिया गया। अब दूसरे दिन पिच कैसा खेलेगी और किसे मदद मिलेगी, यह सवाल सभी क्रिकेट फैंस के मन में होगा।

बारिश की वजह से दूसरे दिन के शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी तिकड़ी कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। दूसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आसमान में बादल रहेंगे और ओवरकास्त कंडिशन की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकता है और मेजबानों कम स्कोर पर समेट कर पहली पारी में बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

दूसरे दिन किसे मिलेगा फायदा?

हालांकि इसके लिए गेंदबाजों को सही लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत होगी। पर्थ टेस्ट में स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल की थी और दूसरी पारी में उन्हें काफी मदद मिली। एडिलेड में टीम इंडिया के गेंदबाजा ऐसा नहीं कर पाए और नतीजा दूनिया के सामने हैं। गाबा में भारत ने पिछली बार जीत हासिल की थी और इस सीरीज में जीत आगे बढ़त हासिल करने के लिए उस प्रदर्शन को दोहराने की जरूरत है।

Updated on:
06 Jul 2025 11:52 am
Published on:
14 Dec 2024 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर