AUS vs SA, WTC Final 2025: कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को पहले दिन तीसरे सत्र में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया। वही दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन पहली पारी में स्टंप्स तक 22 ओवर में 4 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं।
AUS vs SA, WTC Final 2025: कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को पहले दिन तीसरे सत्र में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया। रबाडा ने 51 रन पर पांच विकेट और मार्को यानसन ने 49 रन पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले दिन पहली पारी में स्टंप्स तक 22 ओवर में 4 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम क्रमशः 3 और 8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है। इस तरह पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका अभी भी 169 रन से पीछे है।
212 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 21 ओवर के भीतर दक्षिण अफ्रीका ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम (0), रयान रिकेल्टन (16), वियान मुल्डर (6), ट्रिस्टन स्टब्स (2) जल्द पवेलियन लौट गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाए।
वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी, हालांकि बावजूद इसके स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के अर्द्धशतकीय प्रहारों से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया 56.4 ओवर में 212 के टीम स्कोर पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 66 रन और ब्यू वेबस्टर ने शानदार 72 रन का योगदान दिया।