क्रिकेट

AUS vs SA WTC Final 2025: फुल लेंथ बॉलिंग के सामने ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त, लंच तक बनाए 67 रन और गंवाए 4 विकेट

Australia vs South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बना लिए हैं लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
Kagiso Rabada (Photo-IANS)

AUS vs SA WTC Final 2025: 11 जून यानी आज से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बना लिए हैं और उनके 4 विकेट गिर गए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने मौसम को देखते हुए जो फैसला लिया था, उसका उनके गेंदबाजों ने खूब फायदा उठाया और अब तक 4 विकेट चटका दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड आउट हुए हैं। अब तक कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।

रबाडा ने ढाया कहर

कगिसो रबाडा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैदान पर 67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ अभी भी नाबाद हैं, जबकि उस्मान ख्वाजा के रूप में साउथ अफ्रीका को पहली सफलता मिली। ख्वाजा काफी सावधानी से खेल रहे थे लेकिन कगिसो रबाडा की बाहर निकलती गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद बेडिंघम के पास पहुंची, जिन्होंने स्लिप में कोई गलती नहीं की। वह 20 गेंदों का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद रबाडा ने एक और झटका दिया और कमरन ग्रीन को एडेन मार्करम के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।

रबाडा के बाद लगातार ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मार्को यानसन ने कहर बरपाया और पहले दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को 56 गेंद खेलने के बाद पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों लपकवाकर आउट किया। इस विकेट में विकेटकीपर की तारीफ बनती है, जिसने अपने दाईं ओर लुढकते हुए हेड का कैच लपका।

Also Read
View All

अगली खबर