क्रिकेट

AUS vs SA, WTC Final 2025: उस्मान ख्वाजा नहीं खोल पाए खाता, अपने नाम दर्ज कराया अनचाहा रिकॉर्ड

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

2 min read
Jun 11, 2025
WTC Final 2025, AUS vs SA (Photo Credit - IANS)

AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका यह निर्णय उस वक्त सही साबित होता हुआ दिखाई पड़ा, जब दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने लंच तक पहली पारी में 67 के टीम स्कोर पर विरोधी टीमों के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया।

WTC फाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैंडर बैट्समैन उस्मान ख्वाजा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए 20 गेंदें खेली, लेकिन खाता खोल नहीं सके। उनका विकेट 7वें ओवर में कागिसो रबाडा ने लिया, जब गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में बेडिंघम के हाथों में समा गई। इस तरह WTC फाइनल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई खिलाड़ी 20 गेंद खेलकर भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गया हो।

ऑस्ट्रेलिया की इस लिस्ट में हुए शामिल

हालांकि यदि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में उस्मान ख्वाजा का नाम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गया है, जिन्होंने इस प्रारूप में ज्यादा गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। इस लिस्ट में डेविड वार्नर (22 गेंद), शॉन मार्श (21 गेंद) और सैमी जोंस (20 गेंद) का नाम है। अब उस्मान ख्वाजा ने जैसी जोंस की बराबरी कर ली है।

Also Read
View All

अगली खबर