क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test: विराट कोहली का एक मैसेज और आकाश दीप बन गए टीम इंडिया के नए स्टार!

Australia vs India 3rd Test: केएल राहुल (84 रन) और रवींद्र जडेजा (77 रन) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद निचले क्रम में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की आकर्षक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ना सिर्फ फालोऑन बचाया बल्कि मुकाबले को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया है।

2 min read

Australia vs India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए गए 445 रन बनाए। वहीं, जवाब में केएल राहुल (84 रन) और रवींद्र जडेजा (77 रन) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद निचले क्रम में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की आकर्षक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ना सिर्फ फालोऑन बचाया बल्कि मुकाबले को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया है। वर्षा प्रभावित तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह ( नाबाद 10 रन) और आकाश दीप (नाबाद 27 रन) जमे हुए हैं। भारत को फालोऑन बचाने के लिए 246 रन की दरकार थी।

चौका जड़कर बचाया फॉलोऑन

भारत के फॉलोऑन बचाने के उस पल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब 66वें ओवर में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद कथित तौर पर विराट कोहली निचले क्रम के बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को मैसेज भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह फॉलोऑन बचाने की कोशिश में जुटे हुए थे और एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे।

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों का सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 67वें ओवर में 2 रन, 68वें ओवर में 6 रन, 69वें ओवर में 1 रन, 70वें ओवर में 3 रन, 71वें ओवर में 7 रन, 72वें ओवर में 2 रन, 73वें ओवर में 7 रन, 74वें ओवर में 1 रन लिए। इसके बाद 75वां ओवर फेंकने आए पैट कमिंस की दूसरी गेंद पर आकाशदीप ने चौका जड़कर फॉलोऑन बचाया। यह देख भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ी और कोच खुशी से उछल पड़े। इसके बाद आकाश दीप ने 75वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

विराट के बल्ले से दिखाया कमाल

गाबा टेस्ट मैच में आकाश दीप ने जिस बल्ले से फॉलोऑन बचाया, उसे विराट कोहली गिफ्ट किया था। भारत के फॉलोऑन बचाए जाने के बाद से यह बल्ला सुर्खियों में बना हुआ है। विराट कोहली ने आकाश दीप को यह बल्ला इस वर्ष बांग्लादेश से खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान दिया था। आकाश दीप के रूम में जाकर विराट कोहली ने उन्हें गिफ्ट किया था।

Also Read
View All

अगली खबर