क्रिकेट

AUS vs PAK: ऑक्शन से पहले मैक्सवेल ने मचाई तबाही, पाकिस्तान के खिलाफ 226.32 की स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

मैक्सवेल ने 226.32 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंद पर 43 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए।

less than 1 minute read
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका (Photo - IANS)

Glenn Maxwell, Australia Vs Pakistan 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टीम मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला ब्रिस्बेन के द गबा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

मैक्सवेल ने 226.32 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंद पर 43 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए। मैक्सवेल ने मैदान पर आते ही गेंदबाजी की धुनाई शुरू कर दी और चारों ओर शॉट खेले। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 में 10,000 रन पूरे करने वाले 16वें और तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान एरोन फिंच ऐसा कर चुके हैं। वॉर्नर अबतक अपने टी20 करियर में 12,411 रन बना चुके हैं। वे अब भी फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि एरोन फिंच ने अपने टी20 करियर में 11,458 रन बनाए हैं।

मैक्सवेल की इस बेहतरीन पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से वधित इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया। बारिश की वजह से यह मैच सात- सात ओवर का हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन ठोक डाले। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई।

Updated on:
06 Jul 2025 04:01 pm
Published on:
14 Nov 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर