क्रिकेट

शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध हटा, गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

शाकिब अल हसन ने दो बार गेंदबाजी एक्‍शन के परीक्षण में विफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में परीक्षण को पास कर लिया है। शाकिब ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है।

less than 1 minute read
Mar 20, 2025
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कई महीनों तक संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध झेलने के बाद राहत की सांस ली है। 37 वर्षीय शाकिब दो बार गेंदबाजी एक्‍शन के परीक्षण में विफल रहे थे, लेकिन अब तीसरे प्रयास में शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को क्‍लीन चिट मिल गई है। इससे शाकिब ने राहत की सांस ली होगी, क्‍योंकि गेंदबाजी पर प्रतिबंध के चलते उन्‍हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर रखा गया था।

2024 में अवैध घोषित किया गया था गेंदबाजी एक्‍शन

दरअसल, शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन पहली बार सितंबर 2024 में समरसेट के खिलाफ सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान जांच के दायरे में आया था। इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक स्वतंत्र जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया और उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध घोषित किया गया।

इंग्लैंड में पास किया गेंदबाजी एक्शन टेस्‍ट

शाकिब का एक्‍शन अवैध घोषित होने के बाद दो अलग-अलग पुनर्मूल्यांकन किए गए। पहला इंग्लैंड में और फिर दूसरा भारत में हुआ। इन दोनों प्रयासों में शाकिब विफल रहे, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया। वहीं, तीसरी बार वह भाग्यशाली रहे। उन्‍होंने इंग्लैंड में अपने गेंदबाजी एक्शन टेस्‍ट को पास कर लिया है।

'मुझे फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई'

क्रिकबज ने जब शाकिब अल हसन से संपर्क किया तो उन्होंने खुशी के साथ इस खबर की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि खबर सही है (गेंदबाजी परीक्षण के बारे में) और मुझे फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है।

Published on:
20 Mar 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर