क्रिकेट

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कीवी टीम में इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कीवी टीम ने ऑलराउंडर डैरेल मिचेल की जगह बल्लेबाज रचिन रवींद्र को मौका दिया है।

less than 1 minute read
Feb 24, 2025

Bangladesh vs New Zealand, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुक़ाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कीवी टीम इस मैच को जीत सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा। न्यूजीलैंड ने पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराया था। वहीं बांग्लादेश के लिए यह मुक़ाबला करो या मरो मैच है। उन्हें पिछले मैच में भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम में दो बदलाव किए हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जेमीसन को मौका मिला है, जबकि डेरिल मिचेल की जगह रचिन रवींद्र की भी प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। महमूदुल्लाह और नाहिद राणा की वापसी हुई है, जबकि सौम्य सरकार और तंजिम शाकिब को बाहर किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओ'रूर्के।

Updated on:
24 Feb 2025 02:18 pm
Published on:
24 Feb 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर