बांग्लादेश के तौहीद हृदोय ने कहा कि टी-20 रनों का खेल है। हर टीम रन बनाना चाहती हैं। यह नई पिच है। इस पिच का व्यवहार कैसा होगा, हम सबको पता नहीं है।
India vs Bangladesh, 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम जहां संन्यास ले चुके ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बगैर उतरेगी वही, सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व ने युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम मैदान पर चमक बिखेरने के इरादे से खेलने उतरेगी।
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम जहां उत्साह से लबरेज है, वहीं पिच के मिजाज को देखते हुए बांग्लादेश टीम की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के तौहीद हृदोय ने कहा कि टी-20 रनों का खेल है। हर टीम रन बनाना चाहती हैं। यह नई पिच है। इस पिच का व्यवहार कैसा होगा, हम सबको पता नहीं है। यहां अभी तक कोई आईपीएल मैच भी नहीं खेला गया है। अभ्यास का विकेट देखकर लगता यह धीमा है। इस तरह के विकेट पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं।
हालाकि टीम सीरीज जीतने के इरादे से आई है। हमें संन्यास ले चुके शाकिब अल हसन की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, दबाव तो हमेशा बना रहता है, लेकिन हम इन सबके बारे में सोचेंगे तो अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होगा। इन सबके बावजूद हमे उम्मीद है कि हम भारत को हराने में सफल रहेंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 13 में जीत और एक मैच में हार नसीब हुई । रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को 2019 में एक मात्र मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।