
सुपर सिक्स का आखरी मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। (photo - BCCI)
Under 19 World Cup Semifinal Scenario: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स स्टेज का आखिरी मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला रविवार यानि 1 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान पहले ही सेमीफ़ाइनल में जागा बना चुकी हैं और अब बस एक टीम कि जगह बची है।
ग्रुप 1 को टॉप कर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। वहीं अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हारा दूसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल-2 में जगह बना ली है। ग्रुप 2 से इंग्लैंड ने पहले ही जगह बना ली है और अब भारत और पाकिस्तान में से कोई दो टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी।
ग्रुप-2 में इंग्लैंड चार मैचों में चार जीतकर आठ अंक के साथ टॉप पर है। भारत की स्थिति सबसे मजबूत है। टीम तीन मैचों में तीन जीतकर छह अंक के साथ टॉप पर है। टीम का नेटरनरेट भी +3.337 है। वहीं पाकिस्तान तीन मैचों में दो जीतकर चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का नेट रनरेट +1.484 है।
अगर भारत पाकिस्तान को हारा देता है तो वह सीधे -सीधे टेबल टॉप परते हुए सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगा और उसका मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान से होगा। लेकिन अगर भारत पाकिस्तान से कम अंतर से हार जाता है तो दोनों टीमों के 6-6 अंक हो जाएंगे और भारत का नेट रन रेट बेहतर है। ऐसे में हार के बाद भी भारत सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा। पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए न सिर्फ जीतना होगा, बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा।
Published on:
31 Jan 2026 07:45 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
