
भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन। (फोटो सोर्स: IANS)
Irfan Pathan on Sanju Samson: टीम इंडिया को आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन संजू सैमसन की हालिया फॉर्म चिंता का विषय बन गई है। ये स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज अहम समय पर संघर्ष कर रहा है। वह मेगा इवेट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में 10, 6, 0 और 24 रन बना सके हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन में उसकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। सैमसन ने एशिया कप और उसके बाद की सीरीज में ओपनिंग स्पॉट शुभमन गिल की वजह से गंवा दिया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट को बाद में गलती का एहसास हुए और फिर संजू की बतौर ओपनर वापसी हुई। लेकिन, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं।
इस बीच ईशान किशन ने वापसी पर प्रभावित किया है, जिससे मुकाबला और कड़ा हो गया है और तिलक वर्मा चोट से वापसी के करीब हैं। ऐसे में मैनेजमेंट को बाकी मैचों के लिए सैमसन और किशन के बीच मुश्किल फैसला लेना होगा।
अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सैमसन का समर्थन करते हुए रेवस्पोर्ट्ज़ से कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में लगातार जगह पाने का हकदार है। पठान ने मिडिल ऑर्डर में उनके पहले के डिमोशन को गलत बताया और जोर दिया कि सैमसन को फॉर्म में आने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही यह भी माना कि अगर वह संघर्ष करना जारी रखते हैं तो टीम मैनेजमेंट का ईशान को लाने का फैसला समझ में आएगा।
उन्होंने आगे टीम में तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के महत्व पर भी जोर दिया। दबाव में खेलने और स्मार्ट, सोचे-समझे फैसले लेने की उनकी क्षमता की तारीफ की। पठान ने जोर दिया कि वर्मा की मौजूदगी संतुलन लाती है, जब हालात मुश्किल होते हैं या गेंद ग्रिप करने लगती है तो विश्वसनीयता प्रदान करती है, जो टीम की आक्रामक शैली को पूरा करती है।
पठान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह तरीका सच में बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे सच में लगता है कि इस टीम में तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी बहुत जरूरी हैं। क्योंकि जब प्रेशर होता है या जब बॉल ग्रिप करने लगती है तो वह काम आएंगे, क्योंकि वह परसेंटेज क्रिकेट खेलते हैं। इस टीम में हर कोई आक्रामक खेलता है, जो शानदार है, लेकिन आपको तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी की जरूरत है।
Published on:
31 Jan 2026 07:42 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
T20 World Cup 2026
