Baroda Highest Innings Score in T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया है। अब बड़ौदा SMAT में सबसे ज्यादा 300+ स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इसके साथ ही उसने एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और ये उसने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में किया है।
Baroda Highest Innings Score in T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के तहत बड़ौदा और सिक्किम के बीच इंदौर में खेले गए मुकाबले चौके-छक्कों का ऐसा सैलाब आया कि सिक्किम की टीम उसे रोकने विफल रही। बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम के गेंदबाजों जमकर कुटाई की और स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। ये पहली बार है जब SMAT में 300+ का स्कोर बना है। इतना ही नहीं बड़ौदा ने अब तक का सबसे बड़ा T20 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। हार्दिक पांड्या के बगैर क्रुणाल पांड्या की अगुआई में बड़ौदा ने सिक्किम की असहाय टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने पारी के 18वें ओवर में ही 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए।
बड़ौदा ने इंदौर में सिक्किम पर काफी तीखा हमला किया। पिछले 6 में से 5 मैच जीतने के बाद बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम पर पूरी ताकत से हमला बोला। अनुभवी शशवंत रावत ने 16 गेंदों पर 43 रन बनाए तो ओपनिंग पार्टनर अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 17 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 31 गेंदों पर 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।
बड़ौदा के अज्ञात बल्लेबाज भानु पनिया ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर अपना पहला शतक पूरा किया। जबकि इससे पहले पनिया का घरेलू टी20 रिकॉर्ड मामूली था, जिसमें उन्होंने 35 मैचों में 461 रन बनाए थे। भानु ने 262.75 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें सिर्फ 5 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। बड़ौदा की टीम ने कुल 37 छक्के लगाए। बड़ौदा ने करिश्मा अपने मेगा स्टार हार्दिक पांड्या के बिना किया।
बड़ौदा के अनुभवी खिलाड़ी विष्णु सोलंकी ने केवल 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और शिवालिक शर्मा ने भी 323.53 की औसत से 17 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
- बड़ौदा - 349/5 बनाम सिक्किम (एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड इंदौर - 5 दिसंबर 2024)
- जिम्बाब्वे 344/4 बनाम गाम्बिया (नैरोबी, रुआराका - 23 अक्टूबर 2024)
- नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया (हांग्जो - 27 सितंबर 2023)
- भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद - 12 अक्टूबर 2024)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 287/3 बनाम RCB (बेंगलुरु - 15 अप्रैल 2024)
- जिम्बाब्वे - 286/5 बनाम सेशेल्स (नैरोबी, जिमबाब्वे - 19 अक्टूबर 2024)