क्रिकेट

Eng vs Ind: यह आसान नहीं था…  इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, टूटे हाथ से खेलने वाले बशीर को बताया योद्धा

England vs India 3rd Test Turning Point: लॉर्ड्स टेस्‍ट जीतने के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स काफी खुश नजर आए। इस जीत का श्रेय उन्‍होंने जोफ्रा आर्चर को दिया। इसके साथ ही टूटे हाथ से बल्‍लेबाजी और आखिरी विकेट लेने वाले बशीर की जमकर तारीफ की।

2 min read
Jul 15, 2025
England vs India 3rd Test Turning Point: भारत को हराकर जीत का जश्‍न मनाती इंग्‍लैंड की की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

England vs India 3rd Test Turning Point: इंग्‍लैंड ने 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हराकर लॉर्ड्स में बेहद करीबी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही मेजबान इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्‍ट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले कभी इंग्‍लैंड का पलड़ा भारी नजर आया तो कभी भारत हावी होता नजर आया। अंतत: इंग्‍लैंड ने सफलता हासिल की। मैच के बाद इंग्लिश टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स काफी खुश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि यह एक असाधारण जीत रही। इसके साथ ही उन्‍होंने मैच का टर्निंग पॉइंट बताया, जब उन्‍हें लगा कि अब वह जीत की दहलीज पर हैं।

यह आसान नहीं था...

लॉर्ड्स टेस्‍ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि यह असाधारण फिनिश था। वास्तव में उन कारणों में से एक था, जिसके लिए मैं सुबह जोफ और खुद के साथ गया था। जोफ ने इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाई, उसने शुरुआत में ही 2 विकेट (पंत और सुंदर) लेकर मैच को खोल दिया। यह आसान नहीं था, इसको लेकर ड्रेसिंग रूम में थोड़ी चर्चा हुई थी। वहीं, ब्रायडन कार्से ने चौथे दिन शाम को एक अद्भुत स्पेल किया था, वह चार्ज कर रहा था और उसकी लय बहुत अच्छी थी। 

टूटे हाथ के बावजूद...

उन्‍होंने कहा कि जोफ का पहला मैच था और कभी-कभी आपका अंतर्ज्ञान काम करता है। उसे वापस पाकर बहुत अच्छा लगा। जब वह इसे चालू करता है और स्क्रीन पर गति आती है तो खेल में भावना बदल जाती है। मुझे लगता है कि मैं पहले भी खुद बहुत बुरे दौर से गुज़र चुका हूँ... लेकिन अपने देश के लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंदबाज़ी करना... अगर इससे भी हौसला नहीं मिलता तो मुझे नहीं पता क्या करता है। बशीर टूटे हाथ के बावजूद मैदान पर जाकर बल्ले से ज़िम्मेदारी लेना, फिर आकर आखिरी विकेट लेना, वह टीम के लिए एक योद्धा की तरह हैं।

मैं काफी उत्साहित था

बेन कहा कि आखिरी दिन था और क्या दांव पर था, यह कल से थोड़ा अलग था, क्योंकि अधिक क्रिकेट खेला जाना था। ईमानदारी से कहूं तो मैं कल भी पका हुआ था, लेकिन खेल दांव पर था और कुछ भी मुझे रोक नहीं रहा था। मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे खेल को प्रभावित करने के चार अवसर मिलते हैं। एक ऑलराउंडर होने सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि अगर एक चीज ठीक से क्लिक नहीं करती है तो आपके पास दूसरी होती है। मैंने एक महत्वपूर्ण स्पेल डाला था और मैं काफी उत्साहित था। 

ऋषभ पंत की तारीफ की

स्‍टोक्‍स ने कहा कि मैंने देखा कि ऋषभ मेरी परिधीय में लड़खड़ा रहा था, यह बहुत अच्छा एहसास होता है जब आप गेंद को छोड़ते हैं और जानते हैं कि वह स्टंप की ओर जा रही है। ऋषभ ने वास्तव में अच्छा खेला, हम सभी जानते हैं कि वह कितना खतरनाक हो सकता है यह हमेशा से ऐसा ही होने वाला था, दो बहुत अच्छी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं, हमने इस खेल में कड़ी टक्कर दी। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन चार दिनों तक बिस्तर पर रहने और फिर मैनचेस्टर जाने के लिए तैयार होने का इंतजार नहीं कर सकता।

Also Read
View All

अगली खबर