क्रिकेट

Big Bash League 2024-25: ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और स्टार्क बाहर, स्मिथ और लाबुशेन को मिली BBL खेलने की अनुमति

Big Bash League 2024-25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ ही खिलाड़ियों को घरेलू टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति दी गई है।

2 min read

Big Bash League 2024-25: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बिग बैश लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन और मिचेल स्टार्क अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद बीबीएल के इस सीजन में भाग नहीं लेंगे। हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो शानदार कप्तानी करते हुए पैट कमिंस ने 10 साल के बाद इस सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे दी है।

स्मिथ-लाबुशेन को मिली इजाजत

स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे से पहले तीन बीबीएल मैच खेलेंगे, जबकि मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा केवल एक मैच में दिखाई देंगे। जबकि एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टास, ब्यू वेबस्टर, मिचेल मार्श और जे रिचर्डसन को बीबीएल के शेष सत्र में भाग लेने की मंजूरी दे दी गई है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा आने वाले दिनों में किए जाने की उम्मीद है। यह टीम 19 या 20 जनवरी को यूएई में प्री-टूर कैंप के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर गए खिलाड़ी 21 से 27 जनवरी तक होने वाले बीबीएल फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

अभी यह कहना जल्दबाजी हो सकती है कि श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सिडनी में खेले थे। जोश इंगलिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन को संभावित रूप से शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ग्लेन मैक्सवेल पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, चयनकर्ता टीम का चयन करते समय 2027 में भारत दौरे को ध्यान में रख सकते हैं।

पर्थ के खिलाफ खेलेंगे स्मिथ

स्मिथ गुरुवार को एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शनिवार को एससीजी में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। स्कॉर्चर्स की टीम में शामिल मार्श और रिचर्डसन के भी मंगलवार रात को रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है। स्मिथ 15 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ और 17 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ होने वाले सिक्सर्स मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे, जहां कोंस्टास भी खेलेंगे। कोंस्टास थंडर के लिए शेष सभी चार मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत कल रात सिडनी में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।

Updated on:
07 Jan 2025 01:48 pm
Published on:
07 Jan 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर