क्रिकेट

Border Gavaskar Trophy 2024-25: गौतम गंभीर पर भड़के सुनील गावस्कर, 2-3 महीने में सुधर जाने की दे डाली चेतावनी

Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

2 min read

Border Gavaskar Trophy 2024-25: सिडनी में रविवार को भारतीय टीम 6 विकेट से हार गई और इसके साथ ही वे 3-1 से सीरीज भी गंवा बैठे। 2014-15 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस हार ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठने लगे हैं। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि अगर 2-3 महीने में सब ठीक नहीं हुआ तो फिर बैटिंग कोच और बॉलिंग कोच से भी सवाल पूछे जाने चाहिए। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की, उसके बाद एडिलेड में भारतीय टीम हार गई। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ हुई लेकिन मेलबर्न और सिडनी में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी।

कोचिंग स्टाफ पर भड़के गावस्कर

इस हार के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ को लताड़ा और कई गंभीर सवाल पूछे। गावस्कर ने कहा, "आपके बॉलिंग कोच और बैटिंग कोच कर क्या रहे थे, बैटिंग कोच की बात करते तो जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 पर ऑलआउट हुए, इस सीरीज में भी आपके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, आपकी बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई दम नहीं था, तो सवाल पूछने चाहिए कि आप लोगों ने किया किया, सुधार क्यों नहीं दिख रहा है।"

गावस्कर ने आगे कहा, "जिन अच्छी गेंदों पर बल्लेबाज आउट हुए, वो देखा जा सकता है, महान से महान खिलाड़ी को अच्छी गेंदों से समस्या हो सकती है। लेकिन जब अच्छी गेंद नहीं थी और उसपर आपके बल्लेबाज लगातार आउट हुए तो आपने क्या किया। गावस्कर ने कोच पर सवाल खड़े करते हुए कहा किया हमें आगे जाकर ये भी सोचना चाहिए कि किया कोचिंग स्टाफ को भी आगे रखना चाहिए या बदल देना चाहिए। हमारे पास 2-3 महीने हैं। आप किस तरह से बल्लेबाजी में सुधार कर सकते हैं।"

जून में भारत की अगली टेस्ट सीरीज

बैटिंग कोच से नाराज गावस्कर ने कहा, "ये थ्रो डाउन, थ्रो डाउन से कुछ नहीं होता, आपके बल्लेबाजों की तकनीक पर काम करना था, आपको उनके टेम्प्रामेंट पर काम करना था। सवाल आप उन बल्लेबाजों से पूछिए कि उन्होंने रन क्यों नहीं बनाए लेकिन सवाल कोच से भी पूछिए कि उन्होंने क्या किया।" बता दें कि भारतीय टीम को अब अगली टेस्ट सीरीज जून में खेलनी है, जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आएगी।

Published on:
05 Jan 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर