क्रिकेट

कनाडा ने भी T20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए किया टीम का ऐलान, पहली बार जफर को बनाया कप्तान

Canada Team for T20 World Cup 2024: कनाडा ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्‍क्‍वॉड की घोषणा कर दी है। कनाडा क्रिकेट टीम के सेलेक्‍टर्स ने ऑलराउंडर साद बिन जफर को टीम कप्तान बनाया है।

less than 1 minute read

Canada Team for T20 World Cup 2024: कनाडा ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्‍क्‍वॉड की घोषणा कर दी है। कनाडा क्रिकेट टीम के सेलेक्‍टर्स ने ऑलराउंडर साद बिन जफर को टीम कप्तान बनाया है। जफर पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में कनाडा की कमान संभालेंगे। टीम को पूर्व श्रीलंकाई और कनाडाई अंतर्राष्ट्रीय पुबुदु दस्सानायके द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिन्होंने 2022 में बागडोर संभाली थी।

15 जून को भारत से होगा मुकाबला

बता दें कि कनाडा को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है। वे दो जून को डलास में पड़ोसी देश अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, इसके बाद उत्तरी अमेरिकी देश को 7 जून को आयरलैंड का सामना करना है। इसके बाद 11 जून को पाकिस्तान और 15 जून को भारत के खिलाफ उनका मुकाबला होगा।

Canada Team for T20 World Cup 2024

साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, डिलन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर (विकेटकीपर), नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर)।
रिजर्व प्‍लेयर- तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार।

Also Read
View All

अगली खबर