क्रिकेट

ICC की सालाना बैठक में पास हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बजट, पाकिस्तान में होगा आयोजन

Champions Trophy 2025 Budget Passed: आईसीसी की सालाना बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बजट पास कर दिया है। ये मेगा इवेंट अब पाकिस्‍तान की मेजबानी में ही खेला जाएगा। हालांकि अभी तक भारतीय टीम के पाकिस्‍तान जाने को लेकर असमंजस की स्थिति है।

2 min read

Champions Trophy 2025 Budget Passed: श्रीलंका के कोलंबो में हुई आईसीसी की सालाना बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने बजट पास कर दिया है। पीसीबी के लिए फैसला किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने दी है। इस तरह अब आईसीसी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में ही होना तय है, लेकिन खबर ये भी है कि बैठक में भारतीय टीम के पाकिस्‍तान जानें को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है।

बैठक में जय शाह भी हुए शामिल

आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट पास करने से ये तो साफ हो गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में ही होगा। आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के अलावा अन्‍य देशों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष भी शामिल हुए। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईसीसी के फाइनेंस अधिकारी अंकुर खन्ना और पीसीबी फाइनेंस अधिकारी जावेद मुर्तजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट तैयार किया था, जिसे आईसीसी से मंजूरी मिल गई है।

लाहौर में खेले जाएंगे भारत के सभी मैच

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के 8 स्टेडियम में किया जाएगा। पीसीबी की ओर से आईसीसी को साझा किए गए शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने 3 स्टेडियमों को आधुनिक बनाने के लिए 12.80 बिलियन आवंटित किए हैं।

भारतीय टीम के पाकिस्‍तान जानें पर असमंजस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फरवरी में भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं इस पर अब तक असमंजस की स्थिति है। दोनों देशों के बीच सियासी तनाव की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। इससे पहले एशिया कप को लेकर भी पीसीबी ने काफी हाय तौबा मचाई थी, लेकिन आखिरकार उसे बीसीसीआई के आगे झुकना पड़ा और हाईब्रिड मॉडल पर भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए।

Published on:
23 Jul 2024 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर