क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर इस दिन होगा फैसला, सामने आई तारीख

Champions Trophy 2025 को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्‍द ही थमने की उम्‍मीद है। टूर्नामेंट को लेकर जल्‍द PCB एक बैठक करने जा रहा है। उम्‍मीद है कि इसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला भी आ जाएगा।

2 min read

Champions Trophy 2025 को लेकर बीसीसीआई पीसीबी के उस प्रस्ताव को ठुकरा चुका है, जिसमें उसने हाइब्रिड मॉडल के तहत तीन साल की लिखित में गारंटी के साथ आईसीसी के रेवेन्यू में बदलाव की मांग की थी। पीसीबी ने कहा था कि वह आगामी तीन साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। उसके मैच भी तटस्‍थ वेन्‍यू पर आयोजित किए जाएं। इसके अलावा आईसीसी से मिलने वाली वार्षिक राशि भी बढ़ाई जाए। अब टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर PCB एक अंतिम बैठक करने जा रहा है। उम्‍मीद है कि इसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला भी हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला 11 दिसंबर को!

चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसले की एक और अंतिम तारीख सामने आ गई है। बुधवार (11 दिसंबर) तक पाकिस्तान में होने वाली एक बैठक में टूर्नामेंट के आयोजन के भविष्य पर फैसला होने की उम्मीद है। पीसीबी ने कथित तौर पर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन कुछ मांगें भी रखी हैं। अब सवाल ये है कि क्या आईसीसी पीसीबी की किसी भी मांग को पूरा करेगा और क्या पीसीबी आईसीसी के फैसले से सहमत होगा, अब यह देखना दिलचस्प होगा।

पीसीबी ने मांगा था दो गुना रेवेन्‍यू

पीसीबी को आईसीसी से सालाना 5.75 फीसदी (292 करोड़ रुपए) मिलते हैं। उसने मांग की थी कि उसका रेवेन्‍यू बढ़ाकर 10 से 13 फीसदी किया जाए। इसके अलावा पीसीबी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025, पुरुष एशिया कप, टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्‍तान के सभी मैच तटस्‍थ वेन्‍यू पर कराने की मांग भी की थी।

पीसीबी के पास आखिरी मौका!

सूत्रों की मानें तो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के पास ये आखिरी मौका है। अगर पीसीबी इस बैठक में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाता है या फिर आईसीसी उसके फैसले से सहमत नहीं होता है तो पाकिस्तान से मेजबानी छीनी भी जा सकती है।

Also Read
View All
हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड की ली गईं गलत तरीके से फोटो! क्रिकेटर ने लगाई जमकर लताड़, जानें पूरा मामला

IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

अगली खबर