क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को आईसीसी ने लताड़ा, याद दिलाया प्रोटोकॉल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरा खिताब जीता। इस इवेंट को पाकिस्तान होस्ट कर रहा था लेकिन प्राइज सेरेमनी में कोई भी पाकिस्तान का आधिकारी नजर नहीं आया।

2 min read
Mar 11, 2025

ICC to PCB: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपने प्रतिनिधि को मंच पर न भेजने के कारण आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान अपने प्रतिनिधि की अनदेखी करने पर आईसीसी के सामने विरोध दर्ज कराया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी के सीनियर अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी प्रबंधन को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर विरोध जताया है कि स्टेडियम में मौजूद उसके प्रतिनिधि को समारोह के लिए पोडियम पर आमंत्रित क्यों नहीं किया गया। इसके जवाब में आईसीसी की तरह से जो जवाब आया है, उससे एक बार फिर PCB की पोल खुल गई है।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान है, जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था, जिसमें रोहित शर्मा की टीम दुबई में अपने मैच खेल रही थी, क्योंकि भारत सरकार ने टीम को पड़ोसी देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। सीनियर अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी को बताया है कि वह फाइनल में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह सोमवार को देश की संयुक्त संसद के सत्र में व्यस्त थे। नकवी देश के गृह मंत्री भी हैं। नकवी की जगह पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद फाइनल में शामिल हुए, लेकिन आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में शामिल होने के पात्र नहीं थे, जिस पर पीसीबी ने आपत्ति जताई है।

आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार आईसीसी के प्रमुख पुरस्कार और ट्रॉफी वितरित करते हैं, जबकि मेजबान देश का प्रतिनिधित्व पोडियम पर होता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के निदेशक रोजर ट्वोस, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया पोडियम पर थे। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भारत द्वारा न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी। पीसीबी का कहना है कि जब सैकिया और ट्वोस को अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख न होने के बावजूद पोडियम पर आमंत्रित किया जा सकता है, तो अहमद को भी पोडियम पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

PCB को आसीसी ने याद दिलाई प्रोटोकॉल

आईसीसी प्रवक्ता ने बताया, "नकवी उपलब्ध नहीं थे और दुबई आने के लिए पहले ही मना कर चुके थे। प्रोटोकॉल के अनुसार, ट्रॉफी प्रस्तुति के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए पीसीबी से कोई पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था और वे मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था।"

Also Read
View All

अगली खबर