क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आई यह वजह

Champions trophy 2025:पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।

2 min read

Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ पाकिस्तान में 19 फरवरी से होने जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट के आयोजन से पूर्व ही बड़ी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। एक स्टेडियम में तो प्लास्टर का काम ही पूरा नहीं हो सका है। अगर स्टेडियम तय समय पर तैयार नहीं हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। ऐसी स्थिति पाकिस्तान और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों स्टेडियम को तैयार होने में समय लगेगा। इन स्टेडियम का नवीनीकरण नहीं बल्कि निर्माण कार्य किया जा रहा है। सीट, फ्लडलाइट्स, सुविधाओं, यहां तक की आउटफील्ड और प्लेइंग सरफेस का ढेर सारा काम बाकी है। इतना ही नहीं, निर्माण और फिनिशिंग कार्य की तेजी में मौसम बड़ी बाधा बन रही है। गद्दाफी स्टेडियम में तो अभी तक प्लास्टर का काम पूरा नहीं हो सका है। आईसीसी इवेंट बेतरतीब कमरों और बाड़े के बिना नहीं हो सकते।

रिपोर्ट के मुताबिक, ICC के पास चेकलिस्ट है, जिसे पूरा किए जाने की जरूरत है। नेशनल स्टेडियम के नए बाड़े को पूरी तरह से पूरा न करने का फैसला किया है, क्योंकि इसके लिए समय नहीं है। सामान्य तौर पर नियम के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले मेजबान देश बहुत पहले ही आयोजन स्थल को आईसीसी को सौंप देते हैं, ताकि वे गुणवत्ता की जांच कर सकें और आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकें।

रिपोर्ट में कहा गया है, अगर PCB समयसीमा के अंदर काम पूरा नहीं कर पाता है और आयोजन स्थल आईसीसी की चेकलिस्ट पर खरे नहीं उतरते हैं तो टूर्नामेंट आधे-अधूरे तैयार स्थलों पर नहीं खेला जा सकता। हालाकि अगले सप्ताह इसको लेकर अधिक स्पष्टता मिलेगी, लेकिन PCB और ICC को मिलकर इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

ऐसा हुआ तो UAE को मिल सकती है मेजबानी

रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हर हाल में अधूरे स्टेडियम के कामों को 25 जनवरी तक पूरा कर लेने को कहा है। इसके बाद आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का जायजा लेंगे। अगर पाकिस्तान ऐसा करने में विफल रहता है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। ऐसे में संभव है कि चैपिंयस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट हो जाए।

Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर