क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड? 25 साल बाद इतिहास दोहराने की दहलीज पर

Pakistan vs Bangladesh: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के टीमें अपना अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी।

2 min read
Feb 26, 2025
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जश्न मनाती हुई (Photo - ANI)

PAK vs BAN, Champions Trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए 29 सालों का लंबा इंतजार करने वाला पाकिस्तान महज 5 दिनों के अंदर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। इतना ही नहीं अब तक उनके खाते में एक जीत भी नहीं आई, अब जब रावलपिंडी में वह बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने उतरेंगे तो उनके नाम एक अनचाहे रिकॉर्ड का खतरा होगा। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली हो और वह पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच न जीते हों। सिर्फ केन्या एक ऐसा देश है जिन्हें 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गए थे। तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नॉक-आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी।

टीम के चयन पर उठ रहे सवाल

पाकिस्तान की इस बदहाली का कारण उनके खुद के फैसले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी दल में अबरार अहमद के तौर पर एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के साथ जाना हैरान करने वाला चयन था। जिसकी पोल न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में हुए उनके पहले मुकाबले में ही खुल गई थी जब स्पिन की मददगार पिच पर अबरार अकेले पड़ गए थे। बची-खुची कसर भारत के खिलाफ दुबई की धीमी पिच पर निकल गई, जहां खुशदिल शाह और सलमान आगा की पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए तोहफा साबित हुई।

इसके अलावा बल्लेबाजी में भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान की दोनों हार में बड़ा कारण रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 से ज्यादा चेज करते हुए बाबर ने जहां धीमा अर्धशतक लगाया तो भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए रिजवान की भी पारी काफी धीमी थी।

बांग्लादेश के काम न आया अनुभव

दूसरी तरफ बांग्लादेश की बात की जाए तो इस टीम ने भारत के खिलाफ लड़ाई तो की लेकिन अपने अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश रही। मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों ने जहां बल्लेबाजी में निराश किया तो गेंद से मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन भी बांग्लादेश को कचोटता रहा।

तौहीद हृदोय और युवा कप्तान नजमुल शान्तो ने जी जान लगाते हुए टीम की नैया पार करने की कोशिश तो की लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के हाथों उन्हें हार ही मिली और इस तरह उनका सफर भी समाप्त हो गया।

रावलपिंडी की पिच का पेंच

रावलपिंडी की पिच वैसे तो पारंपरिक तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। लेकिन न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले में स्पिन को मदद करती हुई नजर आई थी। दिन में तो यहां रन बनाने के लिए भी मेहनत करनी पड़ रही थी। हालांकि दूधिया रोशनी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी।

साथ ही शाम में ओस के आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाना वाला पिछला मैच यहां बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से रद्द हो गया था। मौसम विभाग की मानें तो बारिश एक बार फिर रावलपिंडी मुकाबले में खलल डाल सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर