मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते मैदान छोड़ कर चले गए थे। उनकी अनुपस्थिति में शनिवार को हेनरिक क्लासेन ने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी।
Aiden Markram hamstring injury, Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को अपने आखिरी लीग मुक़ाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हारते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। लेकिन इस मुक़ाबले में उन्हें बड़ा झटका लगा है। इस मैच में उनके कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। अब उनके इस टूर्नामेंट में आगे खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते मैदान छोड़ कर चले गए थे। उनकी अनुपस्थिति में शनिवार को हेनरिक क्लासेन ने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी। मार्कराम नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के स्थान पर टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जो बीमारी के कारण मैच में नहीं खेल सके। मार्कराम की चोट के बारे में जानकारी प्रसारण फ़ीड के माध्यम से प्रसारित की गई थी। मार्कराम की चोट कितनी गंभीर है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबरने में ज्यादा वक्त लगता है। ऐसे में वे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले से भी बाहर हो सकते हैं।
भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। ऐसे में आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को दुबई भेजने का फैसला लिया है, ताकी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके।