क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद हुआ खत्म! जय शाह ने संभाला ICC चेयरमैन का पद

Jay Shah Takes Charge of ICC Chairman: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने ICC चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्‍म हो गया है।

2 min read
ICC चेयरमैन जय शाह (photo - ICC)

Jay Shah Takes Charge of ICC Chairman: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने आखिरकार ICC के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनका कार्यकाल एक महीने की देरी से शुरू होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्‍म हो गया है। शाह ने दावा किया है कि वह आईसीसी प्रमुख बनकर गौरवान्वित हैं। अब उनकी मुख्य प्राथमिकता महिलाओं के खेल को बेहतर बनाना है। इसके अलावा वे 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की योजना बना रहे हैं।

आईसीसी के निदेशकों और सदस्य बोर्डों का जय शाह ने जताया आभार

जय शाह ने कहा कि मैं आईसीसी के चेयरमैन की भूमिका निभाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और आईसीसी के निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है, क्योंकि हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं। 

बीसीसीआई के सबसे कम उम्र के सचिव बने थे जय शाह

जय शाह ने आईसीसी से कहा कि हम कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व और महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाने की जरूरत के साथ एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। बता दें कि जय शाह इससे पहले 2019 में कार्यभार संभालने के बाद बीसीसीआई के सबसे कम उम्र के सचिव बने थे। उन्होंने एसीसी के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव खत्‍म!

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर अपार संभावनाएं हैं और मैं इन अवसरों को भुनाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। इस बीच बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव अब आखिरकार खत्‍म हो गया है। माना जा रहा है कि पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। बदले में पीसीबी ने आईसीसी से ज्यादा रेवेन्यू शेयर की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर