क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Teams: श्रीलंका और वेस्टइंडीज नहीं खेल पाएंगी चैंपियंस ट्रॉफी, जानें कैसे हुईं दोनों टीमें बाहर

Champions Trophy 2025 Teams: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 के बाद पहली बार होने जा रहा है और पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ श्रीलंका इस इवेंट में भाग नहीं ले रही हैं।

2 min read

Champions Trophy 2025 Teams: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब 50 दिन से भी कम का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमें कमर कस चुकी हैं। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान इसकी मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहला बार होगा, जब पूर्व चैंपियन होने के बावजूद दो टीमें नहीं खेल पाएंगी। श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले पाएंगी। इन दोनों की जगह बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों ने एंट्री मार ली है।

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1998 में हुआ था और 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। दो साल बाद यह टूर्नामेंट फिर से खेला गया और इस बार केन्या में इसे आयोजित किया गया। साल 2002 और 2004 में 12-12 टीमों ने हिस्सा लिया और 15-15 मैच खेले गए। 2006 में भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को होस्ट किया और इस साल 10 टीमों ने भाग लिया। 2009 में साउथ अफ्रीक ने होस्ट किया और नियम भी बदल गए। 2009 से अब तक जो भी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट खेले गए, 8 टीमों ने ही भाग लिया।

इन 8 टीमों का फैसला, उस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए वर्ल्डकप में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर होता है। यह वजह है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें 2025 वाले आईसीसी इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में वेस्टइंडीज 9वें और श्रीलंका 10वें स्थान पर रही थी। पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते क्वालीफिकेशन हासिल किया। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी तो ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें टॉप 8 में रही थीं।

ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों को दो अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप A में है तो साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड की टीमें ग्रुप B में हैं। दोनों ग्रुप में शामिल सभी टीमों के अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलने होंगे और टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 की विजेता टीमें खिताबी मुकाबला में 9 मार्च को आपसे में भिडेंगी।

Published on:
11 Jan 2025 06:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर