Indian Squad For Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय है। चोट के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है और शायद चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे।
Champions Trophy 2025, Indian Cricket team: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। दूसरे वनडे के बाद टीम की प्लेइंग 11 लगभग साफ है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय है। चोट के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है और शायद चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनके बैकअप के तौर पर हर्षित राणा को स्क्वाड में चुना गया था, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में हर्षित नहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए मशहूर वरुण ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान परेशान किया है। 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे। वहीं कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले दूसरे वनडे मुक़ाबले में उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट झटका था। जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को जल्द ही उनपर फैसला लेना होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी