CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। उनके इंपेक्ट सब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। टीम में महेश तीक्षणा की वापसी हुई है। उन्हें मिचेल सैंटनर की जगह चुना गया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स मात्र दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरा है। रोवमेन पॉवेल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। वे इंपेक्ट खिलाड़ी के रूप में आ सकते हैं। उनके अलावा नंद्रे बर्गर और केशव महाराज को भी सब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरनजीत सिंह, महेश तीक्षणा।
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।