क्रिकेट

PCB में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा, अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खाने-पीने की चीजों से लेकर नियुक्तियों तक में की गड़बड़ी

Corruption in PCB: पीसीबी के खातों के ऑडिट में करोड़ों रुपए की अनिमियताएं पाई गई हैं। भ्रष्टाचार के इस खुलासे के बाद पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी के इस्‍तीफे की मांग की जा रही है।

2 min read
Jul 15, 2025
पीसीबी अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी। (फोटो सोर्स: x/MensCricket)

Corruption in PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद उसकी पूरी दुनिया में बदनामी हो रही है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के महालेखाकार ने पीसीबी के खातों का ऑडिट किया है, जिसमें करोड़ों रुपए की अनिमियताएं पाई गई हैं। भ्रष्टाचार के इस खुलासे के बाद पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर अंगुली उठनी शुरू हो गई है और उनके इस्तीफे की मांग भी हो रही है। गौरतलब है कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान की वर्तमान सरकार में आंतरिक और नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री भी हैं। वह छह फरवरी 2024 को पीसीबी के अध्यक्ष बने थे।

अवैध नियुक्तियां और अनुचित भुगतान

रिपोर्ट के अनुसार, कराची में हाई परफॉर्मेंस सेंटर पर अंडर-16 कोचों की अवैध नियुक्ति की गई, जिन पर कुल 54 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, मैच अधिकारियों को मैच फीस के नाम पर 38 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्टूबर 2023 में मीडिया डायरेक्टर की नियुक्ति भी पूरी तरह से अनियमित रही। इस पद के लिए 17 अगस्त को विज्ञापन दिया गया था लेकिन आवेदन, मंजूरी, नियुक्ति पत्र, अनुबंध और कार्यभार ग्रहण यह सब कुछ एक ही दिन यानी 2 अक्टूबर 2023 को कर लिया गया।

मनमर्जी से दिए गए ठेके

ऑडिट में पाया गया कि पीसीबी ने करोड़ों रुपए के ठेके अपनी मनमर्जी से  दिए। इसके तहत, टिकटों के कॉन्ट्रैक्ट देने में मनमर्जी की गई और बिना किसी बोली के अनुबंध दिए गए, जो नियमों का उल्लंघन है।

- बुलेटप्रूफ वाहनों के डीजल पर 1.98 करोड़ रुपए खर्च
- कोस्टर (मिनी बस) किराए पर लेने में 2.25 करोड़ रुपए खर्च
- 5.3 अरब रुपए के स्पॉन्सरशिप फंड की रिकवरी नहीं की गई

मीडिया राइट्स देने करोड़ों रुपए की धांधली

पीसीबी पर मीडिया राइट्स में सबसे ज्यादा धांधली करने का आरोप है। इसके तहत, पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिना टेंडर के दिए, जिनकी कीमत करीब 851 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा, मीडिया राइट्स कम रेट पर भी अपनी पसंदीदा कंपनियों को बेचे गए।

सिर्फ खाने-पीने पर खर्च किए 6.33 करोड़ रुपए

ऑडिट में पाया गया कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान पीसीबी ने सुरक्षाकर्मियों के खाने-पीने पर ही 6.33 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। रिपोर्ट में मैच अधिकारियों को मैच फीस के रूप में 38 लाख रुपये का अधिक पेमेंट किए जाने का भी उल्लेख किया गया है

पिछले तीन साल में तीन अध्यक्ष रहे

दिसंबर 2022 में पूर्व कप्तान रमीज राजा को हटाए जाने के बाद से बोर्ड में लगातार बदलाव हुए हैं। तब से अब तक नजम सेठी (दिसंबर 2022-जून 2023), जका अशरफ (जून 2023-जनवरी 2024) और मोहसिन नकवी (फरवरी 2024 से अब तक) पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर